सुपौल को बाढ़ ग्रस्त जिला घोषित करने की मांग

हर वर्ष बाढ़ सबसे पहले सुपौल जिला को प्रभावित करता है

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 9:01 PM

सुपौल. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंच कर मांगों का एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम समर्पित किया. मौके पर लक्ष्मण कुमार झा ने कहा कि सुपौल जिला को बाढ़ग्रस्त जिला घोषित किया जाए, क्योंकि सुपौल हमेशा से बाढ़ से प्रभावित होते आया है. सुपौल जिला कोसी नदी के कछार पर बसा हुआ है. हर वर्ष बाढ़ सबसे पहले सुपौल जिला को प्रभावित करता है. इसलिए जल्द से जल्द इस जिला को बाढ़ग्रस्त जिला घोषित किया जाय. कहा कि कोसी तटबंध के अंदर बसे गांव के लोगों को फसल, मकान आदि का आकलन कर उन्हें मुआवजा दिया जाय. कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर अमल नहीं करेगी तो इस समस्याओं को लेकर आंदोलन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version