स्वर कोकिला को भारत रत्न देने की उठने लगी मांग

स्वर कोकिला और मिथिला की बेटी स्व शारदा सिन्हा के निधन के बाद शुक्रवार को गांधी मैदान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 6:31 PM

सुपौल. स्वर कोकिला और मिथिला की बेटी स्व शारदा सिन्हा के निधन के बाद शुक्रवार को गांधी मैदान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. शोक सभा में उपस्थित लोगों ने सुपौल की बेटी को उनकी प्रतिभा के सम्मान में सरकार से भारत रत्न और शहर में बने नए टाउन हॉल भवन का नामकरण शारदा सिन्हा के नाम पर करने की मांग की. इस मौके पर लोगों ने कहा कि सुपौल की बेटी शारदा सिन्हा ने अपने संगीत के माध्यम से न केवल बिहार बल्कि पूरे देश में जिले का नाम रोशन किया है. उनके गीतों में मिथिला और बिहार की संस्कृति जीवंत होती थी. शारदा सिन्हा के संगीत से जुड़े योगदान को अमर बनाने के लिए इस मांग का समर्थन लगातार बढ़ रहा है. यह कदम देश के युवाओं और भावी पीढ़ी को उनकी याद दिलाता रहेगा, ताकि वे अपने क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर से प्रेरणा ले सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version