बुजुर्गों का पेंशन दो हजार करने की मांग

राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की बसंतपुर प्रखंड इकाई की बैठक रविवार को रतनपुर पुरानी बाजार राम जानकी मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 7:16 PM

रतनपुर. राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की बसंतपुर प्रखंड इकाई की बैठक रविवार को रतनपुर पुरानी बाजार राम जानकी मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष बासुदेव शर्मा ने की. बैठक में गत बैठक की कार्यवाही के उपरांत सरकार से वृद्धावस्था पेंशन दो हजार करने, जिला मुख्यालय में जमीन उपलब्ध करवाकर वृद्धाश्रम संचालित करने, सभी सरकारी अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क ओपीडी की व्यवस्था करने सहित जिन थानों में सीनियर सिटीजन सेल का गठन नहीं हुआ है. वहां अविलंब सेल का गठन करने की मांग की गयी. इस दौरान नियमित बैठक करने, सदस्यता अभियान सहित अन्य विषयों पर भी वृहत चर्चा की गयी. इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र मिश्र, राष्ट्रीय सचिव प्रकाश प्राण, आचार्य रामविलास मेहता, कुशेश्वर सिंह, ललितेश्वर सिंह, दुःखी राय, लक्ष्मी देवी, चंद्रकिशोर मिश्र, सत्यनारायण मेहता, सुशीला देवी, लक्ष्मी ना. शिक्षार्थी, अमीर मिश्र, उर्मिला देवी सहित अन्य बुजुर्ग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version