गढ़ बरुआरी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बैठने के लिए बेंच लगाने की मांग

यात्रियों को बैठने के लिए बेंच लगाने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 8:57 PM

सुपौल गढ़ बरुआरी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था करने तथा एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर के नाम गढ़ बरूआरी के स्टेशन अधीक्षक को एक मांग पत्र सौंपा. दिये मांग पत्र में कहा है कि गढ़ बरुआरी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बैठने के लिए जो बेंच की व्यवस्था की गई थी, उसे सीआरएस के समय में ही ठेकेदार के द्वारा हटवा दिया गया था. कहा गया था कि नया बैंच लगाया जायेगा. लेकिन आज तक किसी भी प्लेटफार्म पर बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था नहीं की गई है. कहा कि एक नंबर प्लेटफार्म पर जो बैंच था, वह भी टूट चुका है. इसलिए दोनों प्लेटफार्म पर बेंच की समुचित व्यवस्था की जाए. वहीं यात्रियों की परेशानी को देखते हुए एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ब्रिज का निर्माण कराया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version