सदर अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवा बहाल करने की मांग

गंभीर मामलों में मरीजों को ब्लड डोनेटर की कमी का सामना करना पड़ता है

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 5:47 PM

सुपौल. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा शनिवार को अपने समर्थकों के साथ सुपौल सदर अस्पताल पहुंचकर जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने अस्पताल में इलाज की बेहतर व्यवस्था की मांग करते हुए कहा कि पहले भी जिला प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. श्री झा ने कहा कि अस्पताल में आए दिन मरीजों को छोटी-छोटी समस्याओं पर भी रेफर कर दिया जाता है. गंभीर मामलों में मरीजों को ब्लड डोनेटर की कमी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अस्पताल में ब्लड की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए. साथ ही ओपीडी और इमरजेंसी सेवाओं में डॉक्टरों की नियुक्ति होनी चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र पहल नहीं की गई तो वे अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठने का विचार करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version