बास्केटबॉल कोट निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्रामीणों का कहना था कि यह पूरी तरह से तानाशाह रवैया है
सुपौल. स्कूल में बास्केटबॉल कोट निर्माण के विरोध में मंगलवार को सुखपुर हाई स्कूल में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना था कि स्कूल में मनरेगा की योजना से बास्केटबॉल कोट निर्माण का निर्णय लिया है. यह पूरी तरह से गलत है. ग्रामीणों का कहना था कि यह मैदान कई गांव के खिलाड़ियों के लिए एक वरदान है. यहां के खिलाड़ी क्रिकेट, फुटबॉल आदि खेलते हैं, लेकिन यहां बास्केटबॉल कोट बनाया जा रहा. इस कोर्ट के निर्माण से मैदान से खराब हो जाएगा. यह खिलाड़ियों के लिए परेशानी का कारण बनेगा. ग्रामीणों का कहना था कि सोमवार से ही प्रदर्शन किया जा रहा हैं. सोमवार को डीडीसी, एसडीएम सहित कई पदाधिकारी जब स्कूल पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी दी गई. एसडीएम ने हमारी बातें सुनने की कोशिश भी की लेकिन डीडीसी का कहना था कि सरकारी मैदान हैं. इसमें सरकार जो चाहे निर्माण कर सकती हैं. बाधा पहुंचाने पर गिरफ्तारी की बात कही. ग्रामीणों का कहना था कि यह पूरी तरह से तानाशाह रवैया है. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक हमारी बात को नहीं समझा जाएगा तब तक हमारा आंदोलन जारी रखा जाएगा. हॉस्टल के जमीन पर निर्माण की मांग ग्रामीणों का कहना था कि स्कूल में फिल्ड के अलावा भी जमीन उपलब्ध है. स्कूल के पास जर्जर हॉस्टल है, जहां पुराने भवन को तोड़कर बास्केटबॉल बॉल कोट का निर्माण कर सकते है. ग्रामीणों का कहना था कि स्कूल में हॉस्टल की अनुमति नहीं है. इसकी वजह से यह भवन सालों से बेकार पड़ा है. अब यह पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. ऐसे में उक्त जगह पर भी बास्केटबॉल कोट निर्माण कराया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है