15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण की मांग को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बीडीओ राकेश कुमार गुप्ता मामला संज्ञान में आया है. सड़क बनाने के दिशा में जल्द ही उचित पहल की जाएगी

बलुआ बाजार. भीमपुर पंचायत स्थित केवला वार्ड नंबर 04 में सड़क की बदहाली को लेकर मंगलवार को स्थानीय ग्रामीण व महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारियों पर सड़क की बदहाली की अनदेखी करने का आरोप लगाया. विरोध जताते भीमपुर पंचायत के केवला वार्ड नंबर 04 निवासी विष्णुदेव मण्डल, सुधीर कुमार, रंभा देवी, दुखनी देवी, सुजान देवी, वीणा देवी, दिनेश कुमार, विनोद कुमार, लाल मुकुंद समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि उक्त सड़क के निर्माण नहीं होने से लोगों को कीचड़ होकर आवाजाही करने की विवशता बनी हुई है. आलम यह है कि हमलोग बारिश के समय में कीचड़ में आवागमन करते है. स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से कई बार सड़क निर्माण को लेकर गुहार लगा चुके है. बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी सड़क निर्माण में उचित पहल नहीं कर रहे है. सड़क निर्माण नहीं हुआ तो करेंगे वोट बहिष्कार विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि बीते 20 वर्षो से सड़क निर्माण नहीं किया गया है. जबकि जनप्रतिनिधि चुनाव के समय वोट लेने समय वादा करके जाते है कि वो चुनाव जीत कर जाएंगे तो सड़क निर्माण सहित गांव मुहल्ले का चौमुखी विकास होगा. लेकिन चुनाव जीतने के बाद इलाके में विकास करना तो दूर एक सड़क नहीं का निर्माण में कोई पहल नहीं करते. लिहाजा इस बार ग्रामीणों ने कड़े शब्दों में कहा है कि उनके गांव में सड़क नहीं बनी तो वह वोट का बहिष्कार करेंगे. मालूम हो की इस सड़क के सहारे लगभग दो हजार से अधिक लोगों का आवागमन का एक मात्र उपयोगी रास्ता है. उक्त सड़क के रास्ते स्कूली बच्चे स्कूल जाया करते है. लेकिन सड़क पर कीचड़ रहने से गुजरने वाली छात्र -छात्राओं के कपड़े गंदे हो जाते हैं. जिस वजह से परिजन स्कूल भेजना भी बंद कर दिया है. इधर इस पंचायत के मुखिया रंजन कुमार भारती ने कहा कि मनरेगा योजना से सड़क बनी है. राशि के आवंटन होने के साथ ही सारा का निर्माण करवाने का प्रयास किया जायेगा. वहीं बीडीओ राकेश कुमार गुप्ता मामला संज्ञान में आया है. सड़क बनाने के दिशा में जल्द ही उचित पहल की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें