प्रभारी बीपीएम को निलंबित करने की मांग को लेकर जीविका दीदियों ने किया प्रदर्शन
दीदियों ने एक आवेदन एसडीएम को सौंपा
वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर व अमृत चौक पर जीविका दीदियों ने शनिवार को प्रदर्शन किया. बसंतपुर जीवन ज्योति संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष मनीषा कुमारी ने बसंतपुर बीपीएम के प्रभार में कार्यरत एसी सुधीर कुमार हजारी पर अमर्यादित भाषा के प्रयोग करने का आरोप लगाया. उन्हें निलंबित करने की मांग की. इस मौके पर दीदियों ने एक आवेदन एसडीएम को सौंपा. साथ ही आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, राज्य महिला आयोग, डीएम, डीपीएम को भेजी गयी. मनीषा कुमारी ने कहा कि अभी हमलोगों का हड़ताल चल रहा है. प्रखंड इकाई बसंतपुर के परियोजना कर्मी क्षेत्रीय समन्वयक ने 16 अक्टूबर को जिला परियोजना कर्मी के साथ सीएलएफ की बैठक के दौरान उनके साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया. जबकि उस समय जिला परियोजना के पदाधिकारी भी वहां मौजूद थे. एसी सुधीर कुमार हजारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैं अभी मीटिंग में हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है