बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, अंधेरे में गुजारनी पड़ रही रात
जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की गयी तो विभाग के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे
बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड क्षेत्र के ठूठी पंचायत के वार्ड नंबर 11 मंडल टोला में विगत एक सप्ताह से बिजली की समस्या से परेशान लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को सड़क पर उतर कर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण अनिल मंडल, सुभाष मंडल, कुलदीप मंडल, रेखा देवी, ममता देवी, सुनीता देवी, रूपन मंडल, पिकी देवी, कुलानंद मंडल, सोनी देवी, सुखदेव मंडल, चंदकला देवी, सुलेखा देवी आदि ने बताया कि उनलोगों को एक सप्ताह से अधिक समय से बिजली नहीं है. बिजली नहीं रहने के कारण अंधेरे में रात बितानी पड़ रही है. समस्या को लेकर विभाग को कई बार इसकी सूचना दी गयी. लेकिन बिजली ठीक करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. यहां तक की बिजली नहीं रहने की वजह से लोग मोबाइल भी नहीं चार्ज कर पा रहे हैं. कहा कि अगर विभाग द्वारा जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की गयी तो विभाग के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है