25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में कार्यरत सफाई कर्मियों ने मानदेय भुगतान की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन

नदेय भुगतान की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन

राघोपुर

प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय राघोपुर में रविवार को विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत सफाई कर्मियों ने बैठक कर धरना प्रदर्शन किया. अध्यक्षता विनायक राम ने किया. बैठक में सभी सफाई कर्मियों ने एक स्वर में अपने मांगों के समर्थन अपनी आवाज बुलंद की. सफाई-कर्मियों ने बताया कि वे लोग प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में कोशी प्रगति एजेंसी के अंतर्गत दैनिक मजदूरी पर कार्य करते हैं. जिसके लिए संस्था द्वारा वर्तमान में उनलोगों को 1500 रुपये प्रति माह दिया जाता था. लेकिन गत जनवरी माह से ही उनलोगों को भुगतान नहीं दिया जा रहा है. सफाई कर्मियों ने प्रभात खबर का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि पिछले सोमवार को विद्यालय सफाई कर्मियों ने बकाया मानदेय भुगतान की रखी मांग”””””””” नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित किए जाने के बाद संस्था के द्वारा दो-दो हजार रुपये कर सभी सफाई कर्मियों के खाते में भेजा गया है. लेकिन बांकि रुपया अभी तक नहीं दिया गया है. सफाई कर्मियों ने बताया कि इसके अलावा प्रत्येक शौचालय के अनुसार उनलोगों को 50 रुपये की दर से भुगतान किए जाने के प्रावधान है. लेकिन विद्यालय में तीन से चार शौचालय रहने के बावजूद उनलोगों को एक शौचालय का ही भुगतान होता है. बताया कि शौचालय साफ करने को लेकर हार्पिक, ब्रश, झाड़ू आदि भी संस्था द्वारा ही दिया जाना है, लेकिन यह भी सिर्फ एक बार शुरुआत में ही संस्था के द्वारा उपलब्ध कराया गया था, इसके बाद दोबारा कभी भी उपरोक्त सामग्री उपलब्ध नहीं कराया गया.

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष सिकेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सफाई कर्मियों द्वारा लगातार अपना कार्य ईमानदारी से किया जा रहा है, बावजूद इसके न तो इनलोगों को समय से वेतन का भुगतान किया जा रहा है. इनलोगों को सफाई से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी सफाई कर्मियों का वेतनमान 18 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाय. साथ ही समय से सभी सामग्री उपलब्ध कराया जाय. ताकि सफाईकर्मी ईमानदारी पूर्वक अपना कार्य कर सकें. कहा कि इसके अलावा नियमित रूप से सफाई कर्मियों को वेतन का भुगतान किया जाय. सफाईकर्मी इसी वेतन के भरोसे अपने परिवार का जीविका चलाते हैं. कहा कि जब तक सफाई कर्मियों के मांगों को नहीं माना जाता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

मौके पर शिवशंकर दास, नजीर आलम, संगीता देवी, अमेरिका देवी, सरिता देवी, संजू कुमारी, मीरा कुमारी, शोभा देवी, किरण देवी, गीता देवी, मुन्नी देवी, करण कुमार राउत, पवन मरीक, अमरलाल मंडल, शुकनंदन शर्मा, रमेश राम, योगेंद्र पासवान, अरुण मरीक, राजेश मरीक, मुकेश मरीक, जितेंद्र मरीक सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें