सड़क निर्माण की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
समस्या को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ग्रामीणों के साथ जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर इस समस्या के निदान की मांग की है
सुपौल. सदर प्रखंड के गोठ बरूआरी पंचायत अंतर्गत मोहनिया चौक एनएच 107 से लेकर बेला गांव तक जाने वाली सड़क की स्थिति काफी दयनीय है. बरसात के मौसम में लोगों को चलना दुश्वार हो जाता है. सड़क पर दो-फीट तक कीचड़ व जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. सड़क समस्या को लेकर पूर्व में कई बार धरना-प्रदर्शन व मांग पत्र के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया गया था. साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन समर्पित किया था. लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई है. दिन ब दिन लोगों के आवागमन की समस्या बढ़ती जा रही है. इधर समस्या को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ग्रामीणों के साथ जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर इस समस्या के निदान की मांग की है. साथ ही उक्त सड़क पर खड़ा होकर विरोध भी जताया. इसके अलावा अविलंब सड़क निर्माण की मांग की है. ताकि लोगों को समस्या से निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है