सहरसा व सरायगढ़ के मध्य चलने वाली डेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन अब ललितग्राम तक
सहरसा और सरायगढ़ के बीच संशोधित समय-सारणी के साथ चलेगी यह डेमू पैसेंजर ट्रेन
– सहरसा और सरायगढ़ के बीच संशोधित समय-सारणी के साथ चलेगी यह डेमू पैसेंजर ट्रेन सुपौल.सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड पर सहरसा और सरायगढ़ के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 05524/05523 सहरसा-सरायगढ़-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का तत्काल प्रभाव से 28 सितंबर से ललितग्राम तक करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही इस डेमू पैसेंजर के समय सारणी में भी संशोधन किया गया है. अब यह सहरसा से 17.00 बजे के बजाए 14.15 बजे ही खुलेगी. गाड़ी संख्या 05524 सहरसा-सरायगढ़-ललितग्राम डेमू पैसेंजर स्पेशल 28 सितंबर से सहरसा से संशोधित समयानुसार 14.15 बजे खुलकर 14.36 बजे पंचगछिया, 14.55 बजे गढ़ बरुआरी, 15.12 बजे सुपौल, 15.32 बजे थरबिटिया, 15.55 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी तथा यहां से यह 16:00 बजे खुलकर 16:13 बजे राघोपुर रुकते हुए 17:30 बजे ललितग्राम पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05523 ललितग्राम-सरायगढ़-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल 28 सितंबर से ललितग्राम से 19:25 बजे खुलकर 19:47 बजे राघोपुर रुकते हुए 20:30 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी व यहां से 20:35 बजे खुलकर 20:55 बजे थरबिटिया, 21:13 बजे सुपौल, 21:33 बजे गढ़बरुआरी, 21:40 बजे पंचगछिया रुकते हुए 22:45 बजे सहरसा पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह पैसेंजर स्पेशल सहरसा और ललितग्राम के मध्य सहरसा कचहरी हाल्ट, नंदलाली हाल्ट, पंचगछिया, गढ़ बरुआरी, वीणा एकमा हाल्ट, सुंदरपुर हाल्ट, सुपौल, कदमपुरा, थरबिटिया, बैजनाथपुर अंदौली, चांदपीपर हाल्ट, सरायगढ़, नारायणपुर मुरली हाल्ट, राघोपुर, राम बिशुनपुर एवं प्रतापगंज स्टेशन व हाल्ट पर रुकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है