23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीईओ ने किया बिहारी गुरमैता उमावि का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी की जांच की, जिसमें छात्रों की कम उपस्थिति पायी गयी

फोटो – 12 कैप्सन – विद्यालय में निरीक्षण के दौरान डीईओ व उपस्थित शिक्षक सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय, भपटियाही का निरीक्षण बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी संग्राम सिंह ने किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी की जांच की, जिसमें छात्रों की कम उपस्थिति पायी गयी. इस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार यादव को निर्देशित किया कि सभी शिक्षक अभिभावकों से संपर्क स्थापित कर, गोष्ठी बुलाकर उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास करें. डीईओ ने 90 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीईओ ने छात्रों को नियमित होमवर्क देने, उसकी जांच करने, और कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने साप्ताहिक टेस्ट लेने का भी निर्देश दिया. सहायक शिक्षक प्रभात कुमार उपाध्याय के 16 अप्रैल 2024 से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने की जानकारी मिलने पर, उनके खिलाफ शोकॉज नोटिस जारी किया गया है. संतोषजनक जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. डीईओ ने पाया कि 9वीं और 10वीं कक्षा में हिंदी, संस्कृत, गणित और सामाजिक विज्ञान के मासिक परीक्षा की कॉपियों की जांच की गई है, लेकिन अन्य विषयों की कॉपियों की जांच नहीं हुई है. उन्होंने दो दिनों के भीतर सभी कॉपियों की जांच करने का आदेश दिया. डीईओ ने कहा कि विद्यालय में भवन की कोई कमी नहीं है और जो भी अन्य सामग्री की कमी है, उसे जल्द पूरा किया जाएगा. विद्यालय को तीन महीने के लिए गोद लिया गया है, इस दौरान इसे पूर्ण रूप से दुरुस्त किया जाएगा. उन्होंने शिक्षकों को समय से स्कूल आने और जाने का निर्देश भी दिया. निरीक्षण के दौरान मो सरवर आलम, अमोल झा, सहायक शिक्षक रामकृष्ण ठाकुर, वीरेंद्र कुमार, संजू कुमारी, दिलीप कुमार, और बबन कुमार सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें