Loading election data...

तेजेन्द्र उमा स्कूल बरुआरी का डीईओ ने किया निरीक्षण, छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति पर जताई नाराजगी

उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्कूल में साफ-सफाई, शौचालय और प्रयोगशाला की साफ-सफाई रोज करने का निर्देश भी दिया

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 6:01 PM

सुपौल. जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने बुधवार को तेजेन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय बरुआरी व सुपौल उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सुपौल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्कूल के एचएम को कई स्तर पर सुधार का निर्देश दिया. तेजेन्द्र उच्च माध्यमिक स्कूल बरुआरी में छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति पर उन्होंने नाराजगी जताई. उन्होंने एचएम सुशील कुमार को एक सप्ताह के अंदर सुधार करने के लिए कहा. डीईओ ने सभी वर्ग में जाकर छात्र-छात्राओं से पठन-पाठन का जायजा लिया. वर्ग कक्ष में वे खुद गुरु की भूमिका में नजर आए. डीईओ ने छात्र-छात्राओं को नियमित स्कूल आने और स्वाध्याय के लिए प्रेरित किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं से सवाल-जवाब किया. कहा कि तेजेन्द्र हाईस्कूल स्कूल जिले के पुराने हाईस्कूल में से एक है. यहां मौजूदा समय में शिक्षकों की बेहतरीन टीम है. इसके बावजूद छात्र-छात्राओं की कोचिंग पर निर्भरता सही नहीं है. आपको खुद से पढ़ने का मौका कब मिलेगा. स्कूल में पढ़ाई गई विषय वस्तु को घर जाकर पढ़ें. स्वाध्याय करें. इससे आपको बेहतर परिणाम मिलेगा. स्कूल में लगभग सभी विषय के शिक्षक हैं. मासिक और साप्ताहिक परीक्षा के अलावा गृहकार्य की भी जानकारी ली. उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्कूल में साफ-सफाई, शौचालय और प्रयोगशाला की साफ-सफाई रोज करने का निर्देश भी दिया. निरीक्षण में स्टेनो मो सरवर आलम और अमोल झा मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version