– आवेदन स्वीकृत करने के नाम पर सीएलटीएस द्वारा मांगा जा रहा 50 हजार रुपये राघोपुर. नगर पंचायत सिमराही अंतर्गत वार्ड नंबर 07 के दर्जनों लाभुकों ने आवेदन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाया है. जानकारी अनुसार करीब 30 लाभुकों ने संयुक्त रूप से संबंधित वार्ड पार्षद पूजा कुमारी को एक आवेदन दिया. जिसके बाद वार्ड पार्षद द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी समेत अन्य विभागीय अधिकारियों को आवेदन देकर मामले में उचित कार्यवाही की मांग की है. लाभुकों द्वारा दिये गये आवेदन में बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए उनलोगों ने कार्यालय में आवेदन समर्पित किया था. जिसके बाद प्रभारी सीएलटीसी मो सरताज द्वारा इसे स्वीकृत करने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की गई. लेकिन उनलोगों द्वारा पैसे नहीं दिए जाने पर उनलोगों को योजना का लाभ नहीं दिया गया. जबकि वे लोग पात्र लाभुक हैं और गरीबी में अपना जीवन बसर कर रहे हैं. वार्ड पार्षद पूजा कुमारी ने भी इस संबंध में अधिकारियों को आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके वार्ड में काफी गरीब तबके के लोग हैं, जो कच्चे अथवा झुग्गी में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. लेकिन ऐसे गरीब लोगों से पैसे की मांग करना और पैसे नहीं देने पर आवास योजना का लाभ न देना, कहीं से भी न्यायोचित नहीं है. इसलिए उन्होंने अधिकारियों से मांग किया है कि इस मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए सभी पात्र लाभुकों को आवास योजना का लाभ दिलवाया जाय. इस संबंध में प्रभारी सीएलटीसी मो सरताज ने बताया कि सारा आरोप बेबुनियाद है, उन्होंने किसी से भी पैसे का मांग नहीं किया है. मामले में कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. जांचोपरांत उचित कार्यवाही किया जाएगा. कहा कि जो भी पात्र लाभुक होंगे, उन्हें निश्चित रूप से आवास का लाभ मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

