पौष पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं कोसी नदी में लगायी डुबकी
सुबह से ही सभी छोटी-बड़ी गाड़ियों की तलाशी भी ली जा रही थी
वीरपुर पौष की पूर्णिमा पर कोसी नदी क़े बराज स्थित नदी में सोमवार की अहले सुबह से ही स्नान करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर बराज क़े घाट पर बने मंदिरो में पूजा अर्चना की. सीमावर्ती क्षेत्र के अलावा नेपाल के सुनसरी, सप्तरी, मोरंग, मेची, झापा और सिरहा जिले के लोगों ने कोसी में स्नान कर नदी के तट पर बने भगवान कौशिक की पूजा अर्चना की. पूर्णिमा के ख़ास मौके पर नेपाल प्रशासन और नेपाल पुलिस द्वारा पूर्व से तैयारी की गई थी. कोसी बराज को सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस की जगह जगह तैनाती की गई थी. नेपाल आर्म्स फोर्स, नेपाल प्रहरी पुलिस, नेपाल दंगा पुलिस, ट्रैफिक के अधिकारी एवं जवान तैनात किए गए थे. मेले में बढ़ते भीड़ के मद्देनजर सोमवार सुबह से ही भीमनगर बॉर्डर आउट पोस्ट पर एसएसबी के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई थी. सुबह से ही सभी छोटी-बड़ी गाड़ियों की तलाशी भी ली जा रही थी. एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह के निर्देशानुसार सीमा पर सिविल में भी जवानों की तैनाती की गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है