चौथे दिन श्रद्धालुओं ने की मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना
भक्तों ने घरों में मां के चित्र के समक्ष पूजा की. व्रत रख मां की उपासना की
वैदिक मंत्रोच्चारण व दुर्गा सप्तशती के पाठ से भक्तिमय हुआ माहौल सुपौल. मां भगवती की आराधना के पावन पर्व शारदीय नवरात्र के चौथे दिन रविवार को मां दुर्गा के चौथे स्वरूप कुष्मांडा देवी का वैदिक विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी. मंदिरों और पूजा पंडालों में सुबह से लेकर देर शाम देवी भक्तों की भीड़ रही. घरों में मां का पूजन और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया. घरों में कलश स्थापित कर पूजन-अर्चन करने के साथ मंदिरों में भी भक्तों ने मत्था टेक मां से मनोकामना सिद्ध करने की प्रार्थना की. भक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां की आराधना कर आशीर्वाद मांगा. मंदिरों के अलावा पूजा पंडालों में भी मां के दर्शन के लिए भक्त उमड़ पड़े. मान्यता है कि श्रद्धा भाव से मां कुष्मांडा को जो भी अर्पित किया जाए उसे वो प्रसन्नतापूर्वक स्वीकार कर लेती हैं. लेकिन मां कुष्मांडा को मालपुए का भोग अतिप्रिय है. नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने नारियल व अन्य प्रसाद चढ़ाकर पूजा अर्चना की. भक्तों ने घरों में मां के चित्र के समक्ष पूजा की. व्रत रख मां की उपासना की. नगर के बड़ी दुर्गा स्थान, गांधी मैदान, रेलवे माल गोदाम स्थित दुर्गा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है