हरे-राम, हरे कृष्णा अष्टयाम-संकीर्तन से भक्तिमय हुआ माहौल
इस मंदिर में बीते 58 वर्षों से हर वर्ष नये वर्ष आरंभ के अवसर पर अष्टयाम का आयोजन किया जाता है
सुपौल. जिला मुख्यालय अंतर्गत सदर अस्पताल चौक पर स्थित शहर के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में मंगलवार की शाम बीते वर्षों की तरह नया साल प्रारंभ होने से एक दिन पूर्व 11 दिवसीय अष्टयाम-संकीर्तन का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया. जिसे लेकर महावीर चौक सहित तकरीबन पूरे शहर का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. गौरतलब है कि इस मंदिर में बीते 58 वर्षों से हर वर्ष नये वर्ष आरंभ के अवसर पर अष्टयाम का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में इस वर्ष भी काफी धूमधाम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिसे लेकर महावीर मंदिर की भव्य साज-सजावट की गयी है. रंग-बिरंगी बिजली की लड़ियों से मंदिर को सजाया गया है. जो शाम होने के बाद एक अलग ही छटा बिखेरती है. अष्टयाम समिति के सचिव राधेश्याम साह ने बताया कि 11 दिवसीय अष्टयाम को लेकर काफी पहले से तैयारी की जा रही थी. कार्यक्रम में दर्जनों भजन टोली भाग ले रही है. दिन-रात चलने वाले इस अखंड अष्टयाम कीर्तन में आमलोगों का भी भरपूर सहयोग मिलता है. अष्टयाम संकीर्तन का समापन 11 जनवरी को पूजा-आराधना के बाद किया जायेगा. भजन-कीर्तन को लेकर आस-पास के क्षेत्रों में माहौल भक्तिमय बना हुआ है. गौरतलब है कि इस मंदिर के प्रति लोगों में अपार श्रद्धा है. यही वजह है कि श्रद्धालु मौके पर पहुंच कर बजरंग बली की पूजा-अर्चना के साथ ही भजन-कीर्तन का आनंद भी उठा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है