Loading election data...

निर्माणाधीन मान सरोवर झील का डीएफओ ने किया निरीक्षण, कहा अगले वित्तीय वर्ष तक पूरा होगा निर्माण कार्य

अगले वित्तीय वर्ष में मान सरोवर झील का निर्माण कार्य पूरा हो सकेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 8:14 PM

वीरपुर. नगर पंचायत के बस स्टैंड के समीप 10 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन मान सरोवर झील का रविवार को डीएफओ प्रतीक आनंद ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वीरपुर वन विभाग के कई कर्मी व पदाधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण के बाद डीएफओ ने बताया कि निरीक्षण किया गया है कई प्रकार के कार्य होने अभी बाकी है. सभी प्रकार के कार्य होने के बाद इस झील का सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो सकेगा. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में काफी तेजी लाई गई है. विभागीय इंजीनियर भी आए हैं. नापी का कार्य किया जा रहा है. यह बहुत बड़ा पार्क होगा. डिगिंग वाटर पॉइंट व अन्य कार्य प्रगतिशील पर है. कहा कि काम लंबा है. थोड़ा समय तो लगेगा. अगले वित्तीय वर्ष में मान सरोवर झील का निर्माण कार्य पूरा हो सकेगा. जानकारी अनुसार 10 जून 2021 को छातापुर भाजपा विधायक सह तत्कालीन मंत्री वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन नीरज कुमार सिंह ने इस मान सरोवर झील का शिलान्यास किया था. उन्होंने वर्ष 2023 के जून माह तक इस निर्माण कार्य को पूरा करने की बात भी कही थी. मंत्री ने कहा था कि इस झील को इतना आकर्षक बनाया जाएगा ताकि पूरे बिहार से लोग यहां पहुंचे. उत्तर बिहार का यह सबसे बड़ा टूरिज्म सेन्टर बनेगा. वीरपुर एक बड़े टूरिज्म सेन्टर के रूप में उभरेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version