Dhanteras 2024: धनतेरस पर सुपौल में 50 करोड़ रुपये का हुआ कारोबार, खरीदारों की भीड़ से सड़क जाम

Dhanteras 2024: धनतेरस पर सुपौल में 50 करोड़ रुपये का कारोबार होने की बात कही जा रही है. धनतेरस की खरीदारी करने के लिए मार्केट में खरीदारों की भीड़ से सड़क पूरी तरह आज दिन भर जाम रही.

By Radheshyam Kushwaha | October 29, 2024 9:53 PM

Dhanteras 2024: बिहार के सुपौल जिले में धनतेरस का त्योहार मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पर्व को लेकर मुख्यालय बाजार में दिन चढ़ने के साथ ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. करीब 50 करोड़ का कारोबार हुआ. भीड़ के कारण शहर की सभी सड़कों पर जाम की समस्या बनी रही. धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह से सजा हुआ था. बर्तन, ज्वेलरी, मोबाइल, बाइक, साईकिल, इलेक्ट्रानिक आदि की दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. देर शाम तक लोगों ने जमकर खरीदारी की. इस मौके पर ज्वेलरी, बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स व फर्नीचर के दुकानों में सबसे ज्यादा भीड़ देखी गयी. एक अनुमान के मुताबिक धनतेरस के अवसर पर जिले में करीब 50 करोड़ का कारोबार हुआ. लोगों ने परंपरा अनुसार बर्तन, सोने व चांदी के सिक्के, चांदी का नोट, चांदी के बने पान का पत्ता सहित इलेक्ट्रानिक्स उपकरण एवं झाड़ू आदि की भी खरीददारी की. वहीं पर्व को लेकर व्यवसायियों द्वारा ग्राहकों के लिए तरह-तरह के पसंदीदा ऑफर भी निकाले गए थे. जो ग्राहकों को खूब भा रहे थे.

सोने-चांदी के सिक्कों की खूब हुई बिक्री

धनतेसर के मौके पर सोने-चांदी की खरीददारी जम कर की गयी. शहर के महावीर चौक स्थित प्रसिद्ध ज्वेलरी विक्रेता आनंद अग्रवाल ने बताया कि ग्राहकों के रुझान को देखते हुए तरह-तरह के नये मॉडल की ज्वेलरी उपलब्ध करायी गयी. इस अवसर पर लोगों ने सोने का सिक्का, चांदी का विक्टोरिया सिक्का एवं चांदी के नोट व चांदी के पान का पत्ता की खास तौर पर खरीदारी की.

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सजी दुकानें

पर्व को लेकर इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. जहां टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, एसी, ओवन, मोबाइल आदि चीजों के स्टॉल लगाए गये थे. हटखोला रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार राजेश कुमार सहित अन्य दुकानदारों ने बताया कि धनतेरस के मौके ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर दिया गया है.

भारी भीड़ के कारण लगता रहा जाम

पर्व को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़ के कारण सड़कों पर अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती रही. हालांकि शहर के प्रमुख चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. लेकिन लोगों की भीड़ उमड़ने के कारण जाम की समस्या बनी रही. देर शाम तक शहर के स्टेशन रोड, हटखोला रोड, नौ आना कचहरी रोड, महावीर चौक, थाना रोड, हटिया रोड आदि स्थानों पर जाम लगा रहा.

Also Read: Bihar News: सुपौल के पोखर में डूबने से दो साल के बच्चे की मौत, कटिहार में स्नान के दौरान डूब गया किशोर

लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति व झाड़ू की खूब हुई बिक्री

धनतरेस को लेकर बाजार सहित टोले-मुहल्ले की दुकानों पर बड़ी संख्या में विभिन्न प्रकार के झाड़ू सजा कर रखा गया था, जहां लोगों ने नारियल झाड़ू, फूल झाड़ू व साबे के खर से बने झाड़ू की खरीदारी की. नारियल झाड़ू 50 से लेकर 80 व फूल झाड़ू 70 से लेकर 140 व साबे का झाड़ू 25 रुपये प्रति पीस बिक रही थी. बाजार में खरीदारी करने निकले हर लोगों के हाथ में झाड़ू दिख रही थी. वहीं लोगों ने दीपावली को लेकर धनतेरस के मौके पर ही लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा का खरीदारी किया. विभिन्न चौके चौराहों पर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति को दुकानदार अस्थायी दुकान पर सजा कर रखे गये थे. वहीं जगह-जगह मिट्टी के दीये भी बिक रहे थे. लोगों ने मिट्टी के दीये की भी खरीदारी की.

युवाओं ने की बाइक की खरीदारी

धनतेरस को लेकर सुबह से ही दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें सजाने लगे थे. दोपहर होते ही सर्राफा बाजार और ऑटोमोबाइल बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी. सोना-चांदी और गाड़ियों के अलावे बर्तन बाजार में भी रौनक देखते ही बन रहा था. लेकिन शहर में दोपहिया वाहनों की जबरदस्त मांग देखने को मिल रही थी. जिले में इस बार 03-04 हजार से अधिक गाड़ियों की बिकने का अनुमान लगाया जा रहा है, जो पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है. गाड़ियों के शोरूम में ग्राहकों की सुविधा के अनुसार देर रात तक डिलीवरी की व्यवस्था की गयी थी. ऑटोमोबाइल विक्रेताओं के अनुसार इस बार धनतेरस पर बड़े पैमाने पर गाड़ियों की बुकिंग की गई है, जिसमें सफेद रंग की गाड़ियों की मांग सबसे अधिक है. दोपहिया वाहनों में भी स्कूटी और बाइक की जबरदस्त मांग है. बड़े पैमाने पर स्कूटी और बाइक की बुकिंग हो रही है. इस धनतेरस पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग भी तेजी से बढ़ी है. धनतेरस पर नए वाहन खरीदने वाले ग्राहकों विशेष मुहूर्त शुरू होते ही अपना-अपना वाहन शोरूम से निकालने लगे. इसी तरह सर्राफा बाजार में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला.

Exit mobile version