Loading election data...

डीआईजी ने थाने का किया निरीक्षण

कहा पुलिस पदाधिकारी ड्रेस कोड का करें पालन

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 9:25 PM

कहा पुलिस पदाधिकारी ड्रेस कोड का करें पालन सुपौल. डीआईजी मनोज कुमार शनिवार को किशनपुर थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उनको प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. निरीक्षण के क्रम में सिरिस्ता कक्ष में संधारित विभिन्न पंजी तथा गुंडा पंजी, डकैती पंजी, लूट पंजी, गैंग पंजी, फरारी पंजी एवं दागी पंजी से संबंधित पंजी सहित विभिन्न कांड की समीक्षा किया. थाना हाजत, थाना परिसर सहित मालखाना का साफ सफाई सहित विभिन्न जगहों पर घूमकर देखा और डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ड्रेस कोड का पालन करें. कहा कि अपने यूनिफार्म को सही तरीके से रखें. ताकि लोगों को सीखने को मिले. डीआईजी ने शराब माफिया व अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया. इस अवसर पर एसपी शैशव यादव, डीएसपी आलोक कुमार, इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार व प्रशांत कुमार राय, अगरू बाबू चनका, पिंटू कुमार, अर्जुन कुमार पाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version