प्रखंड कार्यालय परिसर में बना शौचालय जर्जर, लोगों को हो रही है परेशानी

शौचालय की नियमित देख-रेख एवं सफाई नहीं होने के कारण यह बदहाल हो गया है

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 6:12 PM
an image

त्रिवेणीगंज. प्रखंड कार्यालय परिसर में बने शौचालय की स्थिति जर्जर रहने के कारण वहां कार्यरत कर्मचारियों के अलावे दूर-दराज से विभिन्न कामकाज के लिए आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर परिषद क्षेत्र के अलावे प्रखंड के 23 पंचायतों के सैकड़ों लोगों को किसी न किसी काम से प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय आना-जाना लगा रहता है. लेकिन उन्हें प्रखंड कार्यालय में बने शौचालय नसीब नहीं हो पा रही है. परिणामस्वरूप लोगों को शौच करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. प्रखंड कार्यालय परिसर में लोगों की सुविधा के लिए बने शौचालय स्वच्छ भारत मुहिम को चुनौती दे रही है. शौचालय की नियमित देख-रेख एवं सफाई नहीं होने के कारण यह बदहाल हो गया है. यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जो आने-जाने वाले लोगों को बदबू भी दे रहा है. जबकि इस परिसर में अंचल कार्यालय के अलावे अन्य कार्यालय भी स्थित हैं. इस जर्जर पड़े शौचालय की साफ-सफाई की ओर किसी भी पदाधिकारियों का ध्यान नहीं है. जबकि यह हाल अधिकारी के चैंबर के बगल स्थित शौचालय की है. इस व्यवस्था की ओर किसी का ध्यान नहीं जाना सवाल खड़ा करता है. जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है. शौचालय की हालत दयनीय होने के कारण सबसे अधिक दिक्कत महिला एवं बुजुर्गों को झेलनी पड़ती है. यह समस्या आज से नहीं बल्कि लंबे समय से है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version