निदेशक चकबंदी ने अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
निदेशक चकबंदी ने अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
निर्मली
निदेशक चकबंदी राकेश कुमार सोमवार को निर्मली अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अंचल के विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन कर दिशा-निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि अंचल में भूमि संबंधित कार्य को सुलभ बनाया जायें. जिसे जमींदारों को किसी भी भूमि संबंधित कार्य में असुविधा नहीं हो. इसका पूरा ध्यान रखें. निदेशक चकबंदी के द्वारा अंचल कार्यों की समीक्षा उपरांत निर्देश देते हुए कहा कि अंचल से संबंधित कार्य गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए. अंचल से संबंधित किसी भी आम नागरिकों को कोई समस्या ना हो इसका विशेष ख्याल रखने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया. अंचल कार्य में गुणवत्ता कमी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कहा कि सर्वे के लिए किसी भी किसानों को भटकने की जरूरत नहीं है. इस मौके पर डीसीएलआर साहेब रसूल, सीओ विजय प्रताप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है