डायरिया के कारण, लक्षण व उपचार पर विस्तृत रूप से हुई चर्चा

कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर ने किया

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 10:03 PM

सुपौल. डायरिया रोको अभियान कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सदर अस्पताल सभागार में जिला स्तरीय समन्वय बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्वास्थ्य विभाग, जीविका, आईसीडीएस, शिक्षा एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर ने किया. कार्यक्रम में डायरिया से संबंधित विभिन्न आयाम जैसे डायरिया के कारण, लक्षण उपचार एवं विभिन्न आयामों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. सिविल सर्जन डॉ ठाकुर ने कहा कि इस कैंपेन को दो महीना तक किया जाना है, इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित करनी है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड को अपने स्तर से आशा और एएनएम को उन्मुखीकरण करने के लिए निर्देश दिया गया. कार्यक्रम में सभी आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के 05 वर्ष तक के लाभार्थियों को माइक्रो प्लान के अनुसार ओआरएस वितरण करेंगी. इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में प्लान ए प्लान बी व प्लान सी के बारे में भी चर्चा की गयी. कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो मिनातुल्लाह, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ ममता कुमारी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक अभिषेक कुमार, जिला योजना समन्वयक बालकृष्ण चौधरी, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद, एमसी यूनिसेफ अनुपम चौधरी, पिरामल से मन्नू कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version