विशेष ग्राम सभा में विकास योजना के क्रियाकलाप पर हुई चर्चा

मुखिया बीबी शहनाज की अध्यक्षता में जीपीडीपी तृतीय ग्राम सभा का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:21 PM
an image

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के पंचायत भवन पिपराखुर्द के प्रांगण में शनिवार को मुखिया राजेंद्र साह की अध्यक्षता में जीपीडीपी तृतीय विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा में विभिन्न प्रकार के ग्राम पंचायत समावेशी विकास को लेकर आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ग्राम पंचायत के विकास योजना जीपीडीपी क्रियान्वयन योजनाओं का चयन कर पोर्टल पर अपलोड करने का निर्णय लिया गया. जिसमें आरटीपीएस, स्वच्छता, मनरेगा, कृषि, आवास एवं अन्य सभी प्रकार के विकास योजनाओं के क्रियाकलापों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. बैठक में कार्यपालक सहायक रोहन कुमार, पंचायत सचिव सनोज कुमार गुप्ता, किसान सलाहकार देवेंद्र कुमार भारती, रोजगार सेवक देवेन्द्र कुमार, आवास सहायक नेहा कुमारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक सुशील कुमार, विकास मित्र निर्मला कुमारी, तकनीकी सहायक पप्पू कुमार, लेखापाल अक्षय भारती सहित एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी सेविका व पंचायत स्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधि और प्रखंड कर्मी मौजूद थे.

छिटही हनुमान नगर में भी हुआ ग्राम सभा

वहीं दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के छिटही हनुमान नगर पंचायत में पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में शुक्रवार को मुखिया बीबी शहनाज की अध्यक्षता में जीपीडीपी तृतीय ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा में ग्राम पंचायत समावेशी विकास को लेकर आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ग्राम पंचायत के विकास योजना जीपीडीपी क्रियान्वयन योजनाओं का चयन कर पोर्टल पर अपलोड करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बीडीओ अच्युतानंद, उप मुखिया इफ्तिखार अहमद, पंचायत सचिव राजेश्वरी ऋषिदेव, कार्यपालक सहायक बिट्टू गुप्ता, मो अंजार सहित पंचायत स्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधि और प्रखंड कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version