सखी वार्ता कार्यक्रम में घरेलू हिंसा, लैंगिक भेदभाव पर हुई चर्चा
लैंगिक विशेषज्ञ नीतू कुमारी ने लैंगिक भेदभाव से संबंधित विषयों को विस्तार से बताया
वीरपुर. बसंतपुर के जीवन ज्योति सीएफएल में शुक्रवार को जिला समन्वयक हरिनारायण कुमार की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिला हब फार इम्पावरमेंट आफ वीमेन के तहत बालिकाओं एवं महिलाओं के सुरक्षा के साथ घरेलू हिंसा तथा लैंगिक भेदभाव, लिंग आधारित हिंसा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पीसीपीएनडीटी एक्ट से संबंधित जागरूकता के लिए सखी वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक हरिनारायण कुमार ने महिलाओं के सुरक्षा और संरक्षा के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी. केन्द्र प्रशासक कुमारी प्रतिभा ने घरेलू हिंसा से संबंधित जानकारी दी. वहीं लैंगिक विशेषज्ञ नीतू कुमारी ने लैंगिक भेदभाव से संबंधित विषयों को विस्तार से बताया. क्रांति शांति वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ द्वारा ने बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में बताया. कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक, केन्द्र प्रशासक, लैंगिक विशेषज्ञ ,समुदाय समन्वयक, जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक, महिला पर्यवेक्षिका, जीविका दीदी, सेविका, सहायिका एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है