सेमिनार में राज्य सरकार की देय सुविधा पर विस्तार से किया गया चर्चा

अनुपलाल यादव महाविद्यालय के सेमिनार हाल में शिक्षक कृत्यानंद यादव की अध्यक्षता में शनिवार सेमिनार का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 9:26 PM

त्रिवेणीगंज.

अनुपलाल यादव महाविद्यालय के सेमिनार हाल में शिक्षक कृत्यानंद यादव की अध्यक्षता में शनिवार सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में एडुएरीना के संस्थापक व निदेशक सन्नी शर्मा ने बिहार सरकार द्वारा दिए जाने वाले छात्रों के सुविधा के बारे में बताया. कहा कि बिहार सरकार के स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना लागू होने के बाद बिहार में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आए है. बिहार के उच्च शिक्षा का अनुपात बढ़ा है. मुजफ्फरनगर श्रीराम कॉलेज के कपिल धीमान ने कहा की बिहार हमेशा से बेहतर प्रतिभाओं का राज्य रहा है. अब सरकार के द्वारा किये जा रहे प्रयास से बेहतर हुआ है. उन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए सीमित संसाधनों में बेहतर परिणाम लाने की नसीहत दी. डॉ विश्वनाथ सर्राफ ने छात्रों को कड़ी मेहनत के बल पर उपलब्धियां अपने नाम करने को कहा. अनूपलाल यादव महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो जयदेव यादव ने कहा कि यह महाविद्यालय हमेशा से छात्रों के बेहतरी के लिए हरसंभव कदम उठाते रहा है. मंच संचालन करते हुए समाजसेवी रामकुमार यादव ने छात्रों को स्ट्रेस मैनेजमेंट की जानकारी दिया. सेमिनार में अमित भटनागर, राकेश यादव, राजू तबाही, गगन यादव ने भी अपनी बात रखी. इस मौके पर काजल कुमारी, रूबी कुमारी, आशीष कुमार, ब्रजेश कुमार, संजना कुमारी, सोनम कुमारी, नवजात प्रवीण, लवली कुमारी, जीनत प्रवीण, शुभम आदि छात्र -छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version