किसान महापंचायत में किसानों की समस्या व समाधान पर हुई चर्चा
खासकर समय रहते यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करना होगा
छातापुर. प्रखंड के राजेश्वरी पंचायत स्थित गौचर हाट भगवती मंदिर के समीप मंगलवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. मुखिया राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित महापंचायत में वक्ताओं ने किसानों की समस्या एवं उसके समाधान की दिशा में अपनी बातों को रखा. महापंचायत में मुख्य अतिथि मधेपुरा के किसान यूनियन नेता अद्यानंद यादव, शंभू शरण भारतीय, किसान नेता डॉ रमेश प्रसाद यादव, सत्यनारायण सहनोगिया मौजूद थे. मुख्यवक्ता ऑल इंडिया बैकवर्ड क्लास फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर हरिश्चंद्र मंडल ने किसान महापंचायत में उठे किसानों की प्रमुख समस्याओं के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की. जिसमें यूरिया खाद की किल्लत एवं कालाबाजारी, डीएपी खाद में मनमाने कीमत की वसूली, सिंचाई की पर्याप्त सुविधा व संसाधन की कमी से किसान की विद्युत करंट के चपेट में आने से हो रहे अकाल मृत्यु, सिंचाई के लिए हर खेत तक विद्युत कनेक्शन सुविधा कम शुल्क पर बहाल करने, सभी फसल का उचित एमएसपी की गारंटी करने आदि विषयों पर विस्तार से बताया. वहीं महापंचायत के आयोजक दिलीप कुमार यादव ने कहा कि किसानों के मुद्दों को प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कर निदान के लिए अनुरोध किया जाएगा. खासकर समय रहते यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करना होगा. अन्यथा की स्थिति में किसान व्यापक स्तर पर जनांदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे. महापंचायत में पूर्व मुखिया धर्मदेव यादव, समाजसेवी कृष्णा राज, तारणी यादव, कार्यक्रम के संयोजक रामचंद्र यादव, नंदकिशोर यादव, जगदेव यादव, जयप्रकाश बेचन सहित कई किसान नेताओं ने समस्या को रखकर समाधान की दिशा में सुझाव दिए. मौके पर परिमल यादव, बेचन यादव, राजबल्लभ यादव, रघुनंदन शर्मा, राजेश्वर प्रसाद, लक्ष्मण राम, जितन शर्मा, सुनील मेहता, जितेन्द्र भगत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है