नपं की सामान्य बोर्ड की बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारी पर हुई चर्चा

समाज के प्रबुद्ध जनों को सम्मानित भी किया जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 7:11 PM
an image

वीरपुर. नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को मुख्य पार्षद सुशील कुमार की अध्यक्षता, ईओ मयंक कुमार व उप मुख्य पार्षद रीमा दास की मौजूदगी में सामान्य बोर्ड बैठक आयोजित की गई. बैठक में आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारी व स्वच्छता पदाधिकारी ज्योति कुमारी के कार्यकलापों पर चर्चा की गई. मुख्य पार्षद ने कहा कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी काफी भव्य रूप से गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. वहीं समाज के प्रबुद्ध जनों को सम्मानित भी किया जाएगा. इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. वार्ड नंबर 07 एवं 11 के पार्षद तनवीर आलम एवं जाहिदा ने स्वच्छता एनजीओ के कार्यशैली पर प्रश्न उठाते हुए एनजीओ द्वारा साफ सफाई नहीं करने का आरोप लगाया. बैठक में स्वच्छता पर्यवेक्षक ज्योति कुमारी, कमल सिंह, ललिता मिश्रा, अंजलि प्रिया पटेल, रत्नेश कुमार मरवैता, आलोक कर्ण, रिंकू कुमार गुप्ता, कौशल्या देवी, सुधीरा देवी व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version