11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति पर हुई चर्चा

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी

सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में बुधवार को डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण के प्रगति को बढ़ाने के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक को निर्देशित किया गया. समीक्षा के क्रम में आयुष्मान भारत के संबंध में प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक पिपरा एवं मरौना पर प्रशासनिक कार्रवाई हेतु सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया. कुछ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी ऑनलाइन के माध्यम से नहीं किया जा रहा था, उनमें पदस्थापित चिकित्सकों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. आरसीएच पोर्टल पर समुचित रूप से कार्य नहीं करने वाले एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी पर कार्रवाई, नियमित टीकाकरण के समीक्षा के क्रम में सुपौल जिला का संपूर्ण टीका 90 प्रतिशत रहने के कारण जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए टीकाकरण 95 प्रतिशत करने हेतु जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, प्रभारी संचारी रोग पदाधिकारी, सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर, डब्लूएचओ, एसएनसीयू नोडल पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें