15 से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा की सफलता पर विचार विमर्श

मुख्यालय स्थित महर्षि मेंहीं योगाश्रम परिसर में सोमवार को संतमत के अनुयायियों व सत्संग प्रेमियों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 7:02 PM
an image

छातापुर. मुख्यालय स्थित महर्षि मेंहीं योगाश्रम परिसर में सोमवार को संतमत के अनुयायियों व सत्संग प्रेमियों की बैठक हुई. बैठक में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के आयोजन की सफलता पर विचार विमर्श किया. आगामी 15 से 21 फरवरी तक आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर कई निर्णय लिए गये. आयोजन में आर्थिक सहयोग हेतु सर्व साधारण से राशि संग्रह के कार्य में गति प्रदान करने के लिए सबों से अपेक्षा जतायी गयी. बैठक में आयोजन कमेटी के अध्यक्ष बिंदेश्वरी भगत ने बताया कि पंडाल निर्माण सहित सभी कार्यों की तैयारी शुरू कर दी गयी है. व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी जारी है. सभी मतों से जुड़े लोगों के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजनों का सहयोग मिल रहा है. बताया कि सात दिवसीय आयोजन प्रारंभ होने से दो दिन पूर्व एक विशेष बैठक होगी और सहयोगियों के बीच कार्य व दायित्व का बंटवारा किया जायेगा. अध्यक्ष श्री भगत ने सभी धर्मप्रेमियों से आयोजन में भाग लेने तथा अपेक्षित सहयोग करने की अपील की. बैठक में रमेश प्रसाद भगत, अरविंद भगत, सुशील कर्ण, गौरीशंकर भगत, बौआ मंडल, राजा भगत, गुड्डू भगत, मुकेश कुमार, नागेश्वर मंगरदैता संजय भगत, उपेंद्र सिंह, राममूर्ती मुखिया, महेंद्र राय, राजु भगत मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version