नप की सामान्य बैठक में शहर के विकास एवं सौंदर्यीकरण को लेकर हुई चर्चा
सदस्यों द्वारा रखे गए कई समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उस पर कार्य करने का निर्णय लिया गया
त्रिवेणीगंज. नगर परिषद कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार की शाम नप के सामान्य बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव की अध्यक्षता व कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल की उपस्थिति में किया गया. बैठक में शहर के विकास कार्यों से संबंधित नये योजना, नाला निर्माण, वर्षा से होने वाला जलजमाव से निजात दिलाने, सार्वजनिक शौचालय, वर्षा से मच्छरों एवं अन्य महामारी रोकथाम, नप क्षेत्र के सौंदर्यीकरण, प्रशासनिक भवन, बस स्टैंड, वाहन पार्किंग, साफ- सफाई आदि मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान मौजूद वार्ड पार्षदों ने भी नप के विभिन्न समस्याओं को मुख्य पार्षद एवं कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष रखा. मुख्य पार्षद ने बताया कि नप की सामान्य बोर्ड की बैठक में शहर के विकासात्मक कार्य एवं सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा की गई. साथ ही सदस्यों द्वारा रखे गए कई समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उस पर कार्य करने का निर्णय लिया गया. ताकि नप की समुचित विकास हो सके. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बारिश से नाला के अभाव में होने वाला जलजमाव, सार्वजनिक शौचालय समेत कई अन्य समस्याओं को प्रस्ताव में लिया गया. जिस पर नप प्रशासन द्वारा यथाशीघ्र काम करवाया जाएगा. ताकि लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. बैठक में उप मुख्य पार्षद गीता देवी, पुनिता देवी, किरण प्रकाश, सज्जन कुमार संत, रामा सिंह, सुमन कुमार डब्लू, शिवशंकर साह, विवेक राज, सूरज कुमार, शंकर कुमार सहित विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है