असंगठित क्षेत्र के मजूदरों का श्रमिक कार्ड बनाने पर किया गया विचार विमर्श

श्रमिकों को सभी कागजातों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर श्रमिक कार्ड बनाना अनिवार्य है

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 6:51 PM
an image

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के ढोली पंचायत के वार्ड नंबर 06 मध्य विद्यालय गौरीपट्टी परिसर में गुरुवार को श्रमिक विभाग की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता ढोली पंचायत के मुखिया सरस्वती देवी ने की. बैठक में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार केसरी ने कहा कि श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार पटना द्वारा राजमिस्त्री, टाइल्स मिस्त्री, पेंटर, बढई, लौहार, बिजली मिस्त्री, वेल्डर, ईंट निर्माण मजदूर, मनरेगा श्रमिकों को विशेष प्रकार का लाभ दिया जा रहा है. इसके लिए श्रमिकों को सभी कागजातों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर श्रमिक कार्ड बनाना अनिवार्य है. जिसमें श्रमिक कार्ड बनाने के बाद प्रति माह दिव्यांगता पेंशन एक हजार रुपये, नि: निशक्ता होने पर 50 हजार, पूर्ण स्थायी नि:शक्ता होने पर 75 हजार रुपये, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के समतुल्य स्वाभाविक मृत्यु होने पर 02 लाख रुपये, दुर्घटना में मृत्यु होने पर 04 लाख रुपये, सिर्फ दो बच्चों के लिए मैट्रिक और इंटर में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर 10 हजार, 15 हजार और 25 हजार रुपये तक नकद पुरस्कार की राशि दी जाएगी. साइकिल क्रय करने को लेकर 3500 रुपये, मातृत्व लाभ 90 दिनों न्यूनतम मजदूरी के समतुल्य राशि, औजार क्रय करने को लेकर 15 हजार रुपये, भवन मरम्मत कराने को लेकर 20 हजार रुपये, विवाह के लिए वित्तीय सहायता 50 हजार रुपये, पितृत्व लाभ के लिए 06 हजार रुपये, दाह संस्कार के लिए 05 हजार रुपये, पेंशन एक हजार रुपये, श्रम योगी मानधन योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद 03 हजार रुपये पेंशन प्रतिमाह दिया जाएगा. बैठक में पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार सिंह, प्रवीण कुमार, महेंद्र सरदार, सुक्रांति सादा, जगदीश सरदार, प्रवीण कुमार, नवल सिंह, मुखदेव सरदार, योगेंद्र सरदार, विद्यानंद सरदार, रामचरित्र ठाकुर, गंगा सरदार, मुसहरु सरदार, बीना देवी, ललिता देवी, एकावरी देवी, संतोष सरदार, उमेश सादा सहित बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version