श्री श्री 108 श्री हनुमान मंदिर परिसर में अखंड अष्टयाम संकीर्त्तन के समापन के मौके पर खीर प्रसाद का वितरण

संकीर्त्तन के समापन के मौके पर खीर प्रसाद का वितरण

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 6:42 PM

सुपौल जिला मुख्यालय स्थित ऑटो पड़ाव के समीप श्री श्री 108 श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में बसंत के आगमन को लेकर 01 फरवरी से अखंड अष्टयाम संकीर्त्तन का आयोजन किया गया है. जिससे माहौल भक्तिमय रहा. 72 घंटे के लिए आयोजित अष्टयाम संकीर्त्तन में प्रसिद्ध कीर्त्तन मंडलियों ने हिस्सा लिया. जिन्होंने विभिन्न गीत व गजल के धुन पर हरे राम हरे राम हरे कृष्ण कृष्ण का गायन किया. सोमवार की संध्या अखंड अष्टयाम संकीर्त्तन के समापन के मौके पर आयोजकों द्वारा प्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया. जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर डॉ विजय शंकर चौधरी, शरद मोहनका, सूरज यादव, राम प्रकाश, विनोद शर्मा, ब्रज किशोर मिश्रा, उमाशंकर साह, संतोष कुमार, आशीष कुमार, पप्पू, विकास कुमार, मनोज सिंह, कैलाश साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version