Loading election data...

16 पंचायत के जीविका समूह से जुड़े जीविका दीदी के बीच पौधा का वितरण

16 पंचायत के जीविका समूह से जुड़े जीविका दीदी के बीच पौधा का वितरण

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2020 8:53 AM

सुपौल: मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली योजना के तहत जीविका समूह को पौधा उपलब्ध करवाया जा रहा है. हरित जीविका हरित बिहार के अंतर्गत पिपरा प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में जीविका को एक फलदार पौधा लगाने का आदेश दिया गया है. जहां उस पौधा को देखभाल करने की जिम्मेदारी भी जीविका दीदी को दिया गया है. जानकारी देते हुए प्रखंड जीविका प्रबंधक राम बहादुर पासवान ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत पिपरा प्रखंड के 16 पंचायत के लिए कुल 19 हजार 961 पौधा का डिमांड किया गया है. जिसमें 6 हजार 335 पौधा वितरण किया जा चुका है. शेष पौधा भी वितरण होगा. जिसके लिए पौधा उपलब्ध करवाया जा रहा है.

महेशपुर, रामनगर, तुलापट्टी, पिपरा, ठाढी भवानीपुर पंचायत में पौधा वितरण का काम हो चुका है. महेशपुर पंचायत में 985 पौधा का वितरण किया गया है. अजय कुमार के द्वारा बताया गया कि महेशपुर पंचायत में 985 पौधा वितरण किया गया है. जिसमें आम, जामुन, अमरुद, आंवला का पौधा पूरे पंचायत में वितरण किया गया है. मौके पर सीसी नवीन कुमार, सीएम स्मिता देवी, मनीषा देवी निक्की कुमारी, भीआरसी उमेश कुमार मेहता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version