क्रीड़ा भारती का जिला सम्मेलन सह प्रतिभा सम्मान समारोह 29 को

राघोपुर प्रखंड के बतरान चौक स्थित भगत वाटिका में क्रीड़ा भारती जिला टोली की बैठक प्रांत मंत्री अमित ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 7:22 PM

सुपौल. राघोपुर प्रखंड के बतरान चौक स्थित भगत वाटिका में क्रीड़ा भारती जिला टोली की बैठक प्रांत मंत्री अमित ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें आगामी 29 दिसंबर को आयोजित जिला सम्मेलन सह प्रतिभा सम्मान समारोह के सफल आयोजन हेतु विचार विमर्श किया गया. इस अवसर पर प्रांत मंत्री अमित ठाकुर ने भगत वाटिका में मातृभूमि क्लब क्रीड़ा केंद्र का भ्रमण किया. उन्होंने भगत वाटिका को जिला सम्मेलन के लिए उपयुक्त स्थान बताया. अनिल भगत ने बताया कि सम्मेलन में आने वाले सभी सदस्यों को प्रांत अध्यक्ष चन्द्रशेखर अधिकारी एवं क्षेत्र सह संयोजक उमेशजी का मार्गदर्शन का लाभ मिलेगा. वहीं जिला मंत्री डॉ संजय सिंह ने बताया कि क्रीड़ा भारती जिले के सभी सदस्यों को सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है. सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु व्यवस्था संबंधी सभी पहलुओं पर चर्चा हुई. इस अवसर पर क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा के सुपौल जिला टॉपर्स को सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर प्रांत कार्यालय प्रमुख रामवतार मेहता, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मुकुल दास, जिला उपाध्यक्ष पिंकी भगत, काजल झा, अंशु भगत एवं आदित्य वत्स आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version