भाकपा मार्क्सवादी सुपौल का 24वां जिला सम्मेलन संपन्न

कार्यक्रम की शुरुआत में झंडोत्तोलन के उपरांत शहीदों की वेदी पर श्रद्धासुमन अर्पित की गई

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 6:22 PM
an image

छातापुर. मुख्यालय स्थित महर्षि मेंहि योगाश्रम परिसर के समीप गुरुवार को भाकपा मार्क्सवादी सुपौल का 24वां जिला सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन में सचिव ललन चौधरी, विनोद झा सहित पार्टी के जिले भर के वरीय नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत में झंडोत्तोलन के उपरांत शहीदों की वेदी पर श्रद्धासुमन अर्पित की गई. फिर शहादत गीत के बाद शहीद कार्यकर्ताओं की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया. सम्मेलन में उपस्थित पर्यवेक्षक एवं प्रतिनिधियों के संयुक्त बहस व मुआवजे के बाद सर्वसम्मति से महिला नेत्री अधिवक्ता नीतू सिंह यादव को जिला सचिव की जिम्मेवारी दी गई. वहीं 17 सदस्यीय जिला कमेटी की घोषणा की गई. जिसमे भोला यादव, रमेश पोद्दार, पूर्व मंत्री भोला यादव, निजामुद्दीन, अरुण कुमार, डॉ चंद्रभास, सुरेंद्र चौधरी, सरवन यादव, रामदेव यादव, सदानंद राम, राजेश कुमार, धर्मदेव यादव, जगदेव यादव, सुरेश चौपाल, बेचन यादव, राजेंद्र यादव, प्रताप गंज, बालेश्वर मुखिया के नाम शामिल हैं. जबकि देवनारायण उरांव को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया. जिला मंत्री बनी नीतू सिंह यादव ने कहा कि दिवंगत बलराम सिंह यादव का संघर्ष महिला उत्पीड़न, सामंत पुलिस गठजोड़, सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, भूमिहीनों को जमीन एवं किसान मजदूर कमजोर वर्गों के सम्मान की लड़ाई ऐतिहासिक है. उनके संघर्षों से प्रेरणा लेकर एवं वर्तमान ज्वलंत मुद्दों पर सभी प्रखंड कार्यालय के सामने आंदोलन का शंखनाद किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version