क्रीड़ा भारती के जिला सम्मेलन सह प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, क्रीडा ज्ञान परीक्षा के सफल प्रतिभागियों को दी बधाई
जिला कार्यकारिणी द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पाग से सम्मानित किया गया
सुपौल सिमराही नगर पंचायत स्थित भगत वाटिका में क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत का जिला सम्मेलन सह प्रतिभा सम्मान समारोह जिलाध्यक्ष राजेश मोहनका की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सम्मेलन चार सत्रों में हुआ. पहले क्षेत्र सह शुभारंभ संयोजक उमेश जी, प्रांत अध्यक्ष चन्द्रशेखर आधिकारी, जिलाध्यक्ष राजेश मोहनका, प्रांत मंत्री अमित ठाकुर, सिमराही नगर पंचायत की उपाध्यक्ष विनीता भगत, जिला उपाध्यक्ष बबीता कुमारी एवं पिंकी भगत आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया. प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मुकुल दास ने खेल खिलाड़ी खेल गीत गाया. जिलाध्यक्ष ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया. जिला कार्यकारिणी द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पाग से सम्मानित किया गया. संयोजक उमेश जी ने बताया कि क्रीड़ा भारती खेल के द्वारा राष्ट्र में चरित्रवान खिलाड़ियों का निर्माण करने वाली एकमात्र खेल संगठन है, जो भारत के सभी जिलों में स्थापित खेलों के साथ देशी खेलों के संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य कर रही है. उन्होंने क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा के सभी टॉपर्स को बधाई दी. प्रांत अध्यक्ष चन्द्रशेखर ने बताया कि क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में प्रतिभागियों ने इस बार बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. हर्ष का विषय है कि 50 में 45 अंक लाने वाले प्रतीक शांडिल्य ने सुपौल ही नहीं बल्कि पूरे कोशी कमिश्नरी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. प्रांत मंत्री अमित ठाकुर ने सभी विजेताओं को बधाई दी. कहा कि सुपौल जिले के प्रतिभागी लगातार प्रांत में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बताया कि इस वर्ष आयोजित परीक्षा में सुपौल जिले से सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन हुए एवं सबसे अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि अगले वर्ष अधिक से अधिक बच्चे सुपौल जिले से रजिस्ट्रेशन कराएंगें. बताया कि सभी कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास के कारण यह आयोजन सफल हुआ. मंच संचालन जिला मंत्री संजय सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन अनिल भगत ने किया. कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र से प्रांत कार्यालय प्रमुख रामवतार मेहता ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में तरुण झा, जिला उपाध्यक्ष रूबी सिंह, उमाकांत साह, प्रमोद चौधरी, जिला परीक्षा प्रमुख एसके सुमन, जिला सह मंत्री मिथिलेश कुमार मालिक, राजकुमार, सचिन कुमार, सौरव झा, अंशु भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस अवसर पर मुकुंद अग्रवाल, रणजीत दास, प्रधानाध्यापक सिकंदर प्रसाद यादव, दीपक सुरैत, पुष्पा भारती, बिशु यादव, सुमित कुशवाहा, जुली कुमारी, काजल कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है