बैंकिंग जागरूकता रथ को जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने झंडी दिखाकर किया रवाना
13 जुलाई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बैंकिंग जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया गया
सुपौल. जिला व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार फ्रंट ऑफिस के सामने से बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनंत सिंह व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार हेमंत कुमार के नेतृत्व में 13 जुलाई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बैंकिंग जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस दौरान एडीजे 01 निशिकांत ठाकुर, एडीजे टू सुनील कुमार, एडीजे पोस्को कोर्ट बृज किशोर सिंह, विशेष जज उत्पाद टू अमित कुमार, एडीजे थ्री गौतम कुमार यादव, एडीजे 04 अभिषेक कुमार मिश्रा, एडीजे 05 संतोष कुमार दुबे, एडीजे 08 तरूण कुमर झा, एसीजेएम थ्री गुरूदत्त शिरोमणि, प्रधान मजिस्ट्रेट जेजेबी अरविंद कुमार मिश्रा, मुंसिफ आयुषी चौधरी, जेएम आदित्य प्रकाश गम, सुधीर कुमार, भवेश कुमार, चेतन आनंद, चंदन कुमार, कोर्ट मैनेजर सर्वेश कुमार झा, दिनेश कुमार जायसवाल, पंकज कुमार, अविनाश कुमार, संजय चौधरी, कन्हैया सिंह, गणेश चौधरी, सौरभ मोहन ठाकुर, प्रशांत कुमार सहित अन्य मौजूद थे. सचिव श्री कुमार ने कहा कि उक्त जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को दिवानी, सुलहनीय आपराधिक वाद में शामिल होकर अधिक से अधिक बैंकिंग वित्तीय ऋण पर लगने वाले ब्याज से छूट पाते हुए निपटारा करावाने के लिए जागरूक करेंगे. कहा कि लोक अदालत में किये गये निष्पादन की अपील नहीं होती है. लोक अदालत में न किसी की जीत होती है और न ही किसी की हार. यहां दोनों पक्षों के आपसी समझौते के आधार पर मामलों का निष्पादन किया जाता है. मौके पर एलडीएम अमित कुमार, नीरज कुमार, राजीव कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है