15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता आज से , तैयारी पूरी

04 से 06 सितंबर तक इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, रग्बी फुटबाल, फुटबाल, वॉलीबॉल, योगा, कुश्ती एवं बैडमिंटन समेत कुल 10 खेलों का आयोजन किया जाएगा

सुपौल. तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार से तीन दिनों तक 10 प्रतियोगिता में प्रतिभागी अपने प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे. बीएसएस कॉलेज, स्टेडियम व इंडोर स्टेडियम में होने वाले प्रतियोगिता को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. 04 से 06 सितंबर तक इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, रग्बी फुटबाल, फुटबाल, वॉलीबॉल, योगा, कुश्ती एवं बैडमिंटन समेत कुल 10 खेलों का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के तहत जिले के मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. प्रतियोगिता में भांग लेने वाले खिलाड़ियों के निबंधन को लेकर पहले ही आदेश जारी किया गया है. जिला खेल उपाधीक्षक गयानंद यादव ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर जिले के 15 शिक्षकों का शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिनियोजन किया गया है. स्टेडियम में बनाया जा रहा ट्रैक बुधवार से होने वाले तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर स्टेडियम खेल मैदान में ट्रैक बनाया जा रहा है. जहां एथलेटिक्स (बालक, बालिक), योगा, कुश्ती (बालक) प्रतियोगिता 04 सितंबर को कराया जायेगा. जबकि 05 सितंबर को स्टेडियम में खो-खो (बालक), कबड्डी (बालक), वॉलीबॉल (बालक), फुटबॉल (बालक, बालिका) करायें जायेंगे. वहीं 06 सितंबर को खो-खो (बालक), क्रिकेट (बालक), वॉलीबॉल (बालिका) एवं कबड्डी (बालिका) प्रतियोगिता कराया जायेगा, जबकि बीएसएस कॉलेज में 04 सितंबर को रग्बी फुटबॉल (बालक, बालिका) एवं 05 सितंबर को फुटबॉल (बालक, बालिका) होगा. 10 बजे कार्यक्रम का होगा उद्घाटन उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा गयानंद यादव ने बताया कि अब तक 600 से अधिक प्रतिभागियों ने अपना निबंधन कराया है. प्रतियोगिता की सफलता को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 04 सितंबर को प्रतियोगिता का उद्घाटन 10 बजे किया जायेगा. प्रतियोगिता स्थल पर मेडिकल टीम भी मौजूद रहेगी. सभी मैच नॉक आउट सिस्टम से कराये जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें