सीएम के आगमन को लेकर डीएम व एसपी ने लिया जायजा
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन एक्टिव मोड में है
निर्मली. प्रगति यात्रा के तृतीय चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 जनवरी को सुपौल आ रहे हैं. शेड्यूल के मुताबिक निर्मली में भी मुख्यमंत्री का आगमन है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन एक्टिव मोड में है. गुरुवार को डीएम कौशल कुमार और एसपी शैशव यादव ने निर्मली नगर पंचायत क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा और विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने विभिन्न तैयारियों का भी बारीकी से निरीक्षण किया. इस मौके पर एसडीएम संजय कुमार, एसडीपीओ राजू रंजन, डीसीएलआर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है