गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी का डीएम व एसपी ने लिया जायजा
समाहरणालय सहित सभी सरकारी संस्थान व निजी संस्थानों में साफ-सफाई व रंग-रोगन जारी है
सुपौल. 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी जिले में शुरू हो गयी है. समाहरणालय सहित सभी सरकारी संस्थान व निजी संस्थानों में साफ-सफाई व रंग-रोगन जारी है. मुख्य समारोह के लिए गांधी मैदान में शुक्रवार को सुरक्षा बलों द्वारा परेड का पूर्वाभ्यास किया गया. जहां डीएम कौशल कुमार व एसपी शैशव यादव सहित अन्य पदाधिकारी की उपस्थिति में झंडोत्तोलन कर सलामी का पूर्वाभ्यास किया. इस दौरान स्कूली छात्रों द्वारा राष्ट्रगान भी गाया गया.
परेड और सलामी का पूर्वाभ्यास
प्रभारी परिचारी प्रवर की मौजूदगी में गांधी मैदान में किया गया. परेड में बीएसएस कॉलेज, जिला मुख्यालय स्काउट दल सहित स्कूली छात्र-छात्राओं का दल भी शामिल था. प्लाटून नंबर 01 जिला सशस्त्र बल, प्लाटून नंबर 02 जिला सशस्त्र बल, प्लाटून नंबर 03 महिला सशस्त्र बल, प्लाटून नंबर 04 बिहार गृह रक्षा वाहिनी थे. परेड पूर्वाभ्यास के दौरान सभी प्लाटून कमांडर एवं टीम लीडर द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गयी. वहीं बवि बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गाया गया. मौके पर एडीएम रसीद कलीम अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार, सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर, एसडीपीओ आलोक कुमार, अपर समाहर्ता आपदा निशांत, डीपीआरओे संदीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है