29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना को लेकर डीएम ने राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, जारी किये कई निर्देश

डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

फोटो- 20 कैप्सन – बैठक को संबोधित करते डीएम व अन्य अधिकारी.

प्रतिनिधि,सुपौल

चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसके बाद इवीएम वेयर हाउस का आंतरिक निरीक्षण किया. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने सभी उम्मीदवारों को मतगणना के दिन सुबह 07 बजे मतगणना केंद्र बीएसएस कॉलेज अपने-अपने मतगणना अभिकर्ता के साथ पहुंचने का निर्देश दिया. कहा कि मतगणना केंद्र के भीतर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान कैलकुलेटर, मोबाइल, लेपटॉप सहित अन्य कोई सामान नहीं लेकर जायेंगे. मतगणना स्थल पर मीडिया के साथियों के लिए बैठने के लिए जहां व्यवस्था की गई है. वहां तक मीडिया कर्मी या मतगणना अभिकर्ता या उम्मीदवार अपना मोबाइल ले जा सकते हैं. कहा कि सभी उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लेंगे कि स्वस्थ व्यक्ति को ही मतगणना अभिकर्ता बनाएं. लंच का समय एक बजे रखा गया है. उसी समय अभिकर्ता भी खाना खायेंगे. खाना बाहर से लाया जा सकता है. सभी अभिकर्ता अपने साथ कागज कलम और फार्मेट लेकर जायेंगे. मतों की गिनती शुरू होने के बाद प्रत्येक राउंड समाप्त होने पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन राजनीतिक दलों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला जायेगा. कहा कि सभी 06 विधानसभा में मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाये जायेंगे. बताया कि सुबह 06 बजे ट्रेजडी से पोस्टल बैलेट बॉक्स लाया जायेगा. प्रत्याशियों के अभिकर्ता मेला रोड की ओर से आने वाले आईटीआई कॉलेज मैदान में अपना वाहन लगायेंगे. जबकि डिग्री कॉलेज की ओर से आने वाले अभिकर्ता स्टेडियम में अपना वाहन लगायेंगे. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शैशव यादव, डीडीसी सुधीर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव, राजद प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल, राजेंद्र प्रसाद यादव, अनोज कुमार आर्य, अभय तिवारी, अजय कुमार अजनबी, मुस्ताक अहमद, नरेश कुमार राणा, सुनील कुमार, योगनारायण सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें