सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की समीक्षा बैठक
बैठक में न्यायालय संबंधी लंबित वादों की समीक्षा,
सुपौल समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ जिला स्तरीय साप्ताहिक सोमवारीय बैठक संपन्न हुई. बैठक में न्यायालय संबंधी लंबित वादों की समीक्षा, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम, ई-कम्प्लायंस डैशबोर्ड, जिला जनता दरबार एवं अन्य विभागीय कार्यों से संबंधित प्रगति की समीक्षा की गयी. उक्त बैठक में अपर समाहर्त्ता राशिद कलीम अंसारी, सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा विकास कुमार कर्ण, श्रीति कुमारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला योजना पदाधिकारी समेत सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है