आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत डीएम ने की समीक्षा बैठक

सभी संबंधित विभाग को ससमय अपने-अपने विभाग से संबंधित ऑनलाइन पोर्टल पर डाटा प्रविष्टि करने का निदेश दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 9:27 PM

सुपौल. नीति आयोग भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत आकांक्षी प्रखंड बसंतपुर में विभिन्न विभागों से संबंधित सूचकांकों का जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई. आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न विभागों यथा स्वास्थ्य एवं पोषण विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, पीएचईडी, जीविका, पशुपालन, ग्रामीण विकास विभाग, स्वच्छता, पंचायती राज, दूरसंचार, जल संसाधन, समाज कल्याण विभाग आदि से संबंधित कुल 40 इन्डिकेटर के विषय में संबंधित विभाग से डिनोमिनेटर व नुमेरेटर पर विस्तार पूर्वक समीक्षा किया गया. सभी संबंधित विभाग को ससमय अपने-अपने विभाग से संबंधित ऑनलाइन पोर्टल पर डाटा प्रविष्टि करने का निदेश दिया गया. गौरतलब है कि सुपौल जिला का एकमात्र प्रखंड बसंतपुर आंकाक्षी प्रखंड है. उक्त प्रविष्ट डाटा के आधार पर ही तिमाही आधार पर प्रखंड का रैंकिंग निर्धारित किया जाता है. प्रथम एवं द्वितीय स्थान (जोन 6 पूर्वी जोन के राज्यों में) प्राप्त होने पर नीति आयोग भारत सरकार द्वारा पारितोष की राशि भी प्रदान किया जाएगा. साथ ही संपूर्णता अभियान से संबंधित 06 सूचकांकों पर भी चर्चा की गई

बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशु पालन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतपुर, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, प्रभारी पदाधिकारी मिट्टी जांच प्रयोगशाला, जिला समन्वयक एलएसबीए, डीपीएम जीविका, पिरामल फाउन्डेसन, एसडीओ दूरसंचार विभाग आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version