तकनीकी पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की समीक्षा बैठक, बाढ़काल में ध्वस्त ग्रामीण सड़कों की मरम्मत का दिया आदेश
सभी अपूर्ण योजना को हरहाल में पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण कराने का निदेश दिया गया
सुपौल. समाहरणालय परिसर स्थित लहटन चौधरी सभागार में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग सुपौल, वीरपुर, त्रिवेणीगंज, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, बुडको, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमण्डल, एनएच डिविजन मधेपुरा, लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, पुल निर्माण विभाग सहरसा, कार्यपालक अभियंता, पश्चिमी तटबंध प्रमंडल निर्मली आदि उपस्थित थे. संबंधित विभागों में संचालित योजनाओं का समीक्षा किया गया. कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल सुपौल, त्रिवेणीगंज एवं वीरपुर को बाढ़ में क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण एवं मरम्मति करने का निदेश दिया गया. कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल सुपौल को सभी प्रखण्ड में संचालित नल-जल योजनाओं का गहन निरीक्षण करने एवं जलापूर्ति योजना को सुचारू ढंग से चलाने का निदेश दिया गया. कार्यपालक अभियंता तटबंध प्रमंडल को बाढ़ के दृष्टिगत तटबंधों का लगातार दौरा कर आवश्यक कटाव निरोधात्मक उपाय करने का निदेश दिया गया. कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल सुपौल एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सुपौल को पंचायत सरकार भवन निर्माण के कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी द्वारा तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंताओं के साथ विभाग वार चल रही योजनाओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा किया गया. संबंधित अभियंताओं को कई आवश्यक दिशा-निदेश दिये. समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही योजनाओं की भूमि उपलब्धता को लेकर भी विस्तृत समीक्षा किया गया. अभियंताओं को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर चल रही योजनाओं का जायजा लेने का निदेश दिया गया. सभी अपूर्ण योजना को हरहाल में पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण कराने का निदेश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है