सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित मुक्तिधाम का गुरुवार को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने स्थल निरीक्षण किया. बुडको द्वारा निर्मित मुक्तिधाम का उद्घाटन प्रगति यात्रा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना है. इस हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया. उक्त अवसर पर एसडीएम इन्द्रवीर कुमार, परियोजना निदेशक बुडको संजीव कुमार हिमांशु, नगर परिषद ईओ देवर्षी रंजन, मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है