11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने हवाई अड्डा का किया निरीक्षण, दिसंबर तक रनवे कार्य को पूर्ण करने का दिया निर्देश

डीएम ने सबसे पहले हवाई अड्डा की चहारदीवारी को पूरी तरह दुरुस्त करने की बात कही

वीरपुर. लगभग पांच करोड़ की लागत से मुख्यालय स्थित हवाई अड्डे के जीर्णोद्धार कार्य का डीएम कौशल कुमार ने गुरुवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण निगम के एसडीओ मो अजीमुद्दीन और निर्माण कंपनी रमण सिंह से कार्य की प्रगति की जानकारी ली. कार्य में तेजी लाने के उन्होंने निर्देश दिए. दिसंबर तक 1200 मीटर x 23 मीटर रनवे के कार्य को पूरा करने की बात कही.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम नीरज कुमार और बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर से भी आवश्यक जानकारी ली. डीएम ने हवाई अड्डा से सटा बह रहे पानी के संदर्भ में जानकारी ली. सीओ ने जानकारी दी कि वर्ष 2008 में कुसहा त्रासदी के बाद हहिया धार सक्रिय हो गया है. डीएम ने सबसे पहले हवाई अड्डा की चहारदीवारी को पूरी तरह दुरुस्त करने की बात कही. भवन निर्माण विभाग के एसडीओ ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा शाम में हवाई अड्डे पर जमावड़ा लगाया जाता है. जिसपर डीएम ने एसडीएम से कहा कि यहां पुलिस की गश्ती करवाइये. ताकि आवंछित और शरारती तत्वों का आना जाना बंद हो.

फिजिकल मॉडलिंग सेंटर के प्रगति की ली जानकारी

निरीक्षण के दौरान ही डीएम ने जल संसाधन विभाग के शीर्ष कार्य प्रमंडल के एक्सक्यूटिव इंजीनियर बबन पाण्डेय को बुलाया और फिजिकल मॉडलिंग सेंटर के कार्य की प्रगति की जानकारी ली. मॉडल ट्रे और प्रयोगशाला के बारे में उन्होंने ईई से जानकारी ली. ईई बबन पाण्डेय ने बताया कि मॉडल फेब्रिकेशन का कार्य जल्द ही पूर्ण होने वाला है. प्रयोगशाला का प्राक्कलन का प्रस्ताव विश्व बैंक को भेजा गया है. डीएम ने कहा कि मॉडल का निर्माण होने और पानी चले जाने के बाद कार्य शुरू किया जा सकता है. डीएम ने बताया कि मंत्रिमंडल सचिवालय के द्वारा पांच करोड़ की राशि वीरपुर हवाई अड्डे के लिए निर्गत की गई थी. इसी के आलोक में रनवे का रिकार्पटिंग का कार्य हो रहा है. जहां-जहां बॉउंड्री टूटा हुआ है उसे हमलोग क्लोज कर रहे हैं. ताकि यह पूरी तरह सुरक्षित हो जाए. इसके अलावे इसके एक्सपेंसन का भी स्कोप हमलोग देख रहे हैं. जिसका प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा. भविष्य में इस हवाई अड्डे को यदि व्यावसायिक हवाई अड्डा बनाने की आवश्यकता पड़ी तो इसे उत्तर पूर्व में इसे बढ़ाया जा सकता है. मौके पर एडीएम राशिद कलीम अंसारी, एसडीएम नीरज कुमार, पीजीआरओ मो कबीर,डीसीएलआर अनंत कुमार, बसंतपुर सीओ हेमंत अंकुर, संवेदक रमण सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें