कोसी नदी पर निर्माणाधीन पुल का डीएम ने किया निरीक्षण
सुपौल
लगभग 1200 करोड़ की लागत से भारतमाला परियोजना के तहत कोसी नदी पर निर्माणाधीन पुल का कार्य पुन: शुरू कर दिया गया है. मालूम हो कि 22 मार्च को पीलर संख्या 153-154 के बीच सिगमेंट बैठाये जाने के दौरान 12 बॉक्स टूट कर गिर गया था. लेकिन पुन: युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है. शनिवार को डीएम कौशल कुमार बकौर-भेजा पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. डीएम कुमार ने कहा कि घटना स्थल से मलवा हटाकर कार्य शुरू कर दिया गया है. घटना के बाद कार्य में कुछ विलंब हुआ था. लेकिन अब तेजी से कार्य किया जा रहा है. मालूम हो कि 22 मार्च को सिगमेंट अचानक धराशायी हो गया. इस घटना में पुल निर्माण में लगे 10 मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जबकि एक मजदूर की मौत हो गयी गयी थी. मृतक के परिजन को 10 लाख रुपया व घायल मजदूर का समुचित इलाज जिला प्रशासन के देखरेख में कराया गया था. निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक, एनएच अधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है