13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने फिजिकल मॉडलिंग सेंटर का किया निरीक्षण, 3.25 करोड़ की लागत से बनेगी नयी सड़क

निरीक्षण के दौरान डीएम कौशल कुमार ने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और शेष कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया

वीरपुर. वीरपुर में 108 करोड़ की लागत से बने विश्व के पांचवें सबसे बड़े फिजिकल मॉडलिंग सेंटर का निरीक्षण शुक्रवार को डीएम कौशल कुमार ने किया. इस अवसर पर एसडीएम नीरज कुमार, कार्यपालक अभियंता बबन पांडेय, जल संसाधन विभाग के अभियंता, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान डीएम कौशल कुमार ने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और शेष कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता बबन पांडेय ने बताया कि भवन निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है और केवल फुट वाल्व का कार्य शेष है. जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. डीएम कौशल कुमार ने बताया कि वर्मा सेल एसएच 91 से गोल चौक और कौशिकी भवन होते हुए कोसी आईबी के अंतिम छोर पर बॉर्डर रोड तक पांच मीटर चौड़ी पीसीसी सड़क बनाने का रास्ता साफ हो गया है. 3.25 करोड़ की लागत से बनने वाली यह सड़क लगभग ढाई किलोमीटर लंबी होगी और छह महीने के भीतर इसका निर्माण पूरा हो जाएगा. निर्माण कार्य ई-टेंडर के माध्यम से जयप्रकाश कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (जेपीसीएल) को सौंपा गया है. जेपीसीएल के एमडी जयप्रकाश साह ने बताया कि बारिश के कारण फिलहाल निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सकता. जैसे ही बारिश खत्म होती है, युद्धस्तर पर काम पूरा कर लिया जाएगा, और उम्मीद है कि दो से ढाई महीनों में सड़क तैयार हो जाएगी.

सड़क निर्माण के बाद फिजिकल मॉडलिंग सेंटर का होगा उद्घाटन

विभागीय सूत्रों के अनुसार, सड़क निर्माण के तुरंत बाद फिजिकल मॉडलिंग सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा. इसके बाद कोसी समेत उत्तर भारत की विभिन्न नदियों के पानी की जांच वीरपुर में ही संभव हो सकेगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें